December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

एमबी हॉस्पिटल में शुरू हुआ तंबाकू उपचार क्लीनिक, संभागीय आयुक्त ने किया उद्घाटन

1 min read

रिपोर्ट – लखन शर्मा

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर मंगलवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज और एमबी चिकित्सालय के सहयोग से न्यू ओपीडी में तंबाकू एवं तंबाकू युक्त पदार्थों की आदत से ग्रसित लोगों लोगों की आदत छुड़वाने और परामर्श को लेकर तंबाकू उपचार केंद्र की शुरुआत की गई।

इस सेंटर का उद्घाटन संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ,जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने किया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर एमबी चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों से 90 किलो तंबाकू युक्त पदार्थ को भी प्रदर्शित करते हुए निस्तारण किया गया।

इसके साथ ही आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में पोस्टर प्रतियोगिता वीडियो क्लिपिंग भी आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि तंबाकू उपचार केंद्र राज्य में अपने तरह का प्रथम सेंटर है।

जहां आज के परिपेक्ष में प्राथमिक उपचार की आवश्यकता को दर्शाता जैसी बीमारी के मूल कारण पर प्रहार किया जा सकेगा।