December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

महारानी के भरोसे की आखरी आस भी नहीं आई काम,भाजपा में जाने वाली जनता सेना से रानीसा का नामांकन

1 min read

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का सिलसिला जारी है। शनिवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से तीसरे मोर्चे के रूप में जनता सेना से दीपेंद्र कुंवर भिंडर ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पेश किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जनता सेना संरक्षक रणधीर सिंह भिंडर भी मौजूद रहे। जनता सेना प्रत्याशी द्वारा नामांकन प्रक्रिया के बाद वल्लभनगर में भव्य जुलूस निकाला गया और दशहरा चौक पर आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में जनता सेना के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी जनता को संबोधित किया। वहीं दीपेंद्र कुंवर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जनता सेना कोर कमेटी ने चुनाव में मुझे प्रत्याशी बनाया है और मैं निरंतर जनता की सेवा में हाजिर रहूँगी।

जनता सेना संरक्षक महाराज रणधीर सिंह भींडर ने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वल्लभनगर विधानसभा सीट पर भाजपा के बुरे हालात का कारण उदयपुर में बैठा दुर्योधन है। जिसने अर्जुन और करण दोनों को मार कर इस महाभारत को रचा है।नाम लिए बिना भिंडर ने भारतीय जनता पार्टी में हुए टिकट वितरण पर भी कटाक्ष कसा और कहा कि भाजपा ने हर बार उम्मीदवारों को रुलाया है। पिछले चार चुनाव में हर बार दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों को भाजपा ने निराशा किया है वही कांग्रेस पर वार करते हुए भिंडर ने कहा कि कांग्रेस लुटेरी सरकार है जिसने वल्लभनगर को सिर्फ लुटा है ऐसे में जनता सेना ही वल्लभनगर के लिए सही विकल्प है।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूरालाल मेनारिया, प्रदेश संरक्षक मांगीलाल जोशी,सम्भाग प्रभारी हरि सिंह कुराबड, प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, भींडर प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, देहात जिला अध्यक्ष धर्मराज मियावत, शहर जिला अध्यक्ष दिनेश माली सहित हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- जय प्रकाश मेघवाल

महारानी के भरोसे की आखरी आस भी नहीं आई काम,भाजपा में जाने वाली जनता सेना से रानीसा का नामांकन
https://youtu.be/pBhEd7AH1FM