December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

M.B. अस्पताल में मेघवाल समाज के लोगों से मिलने पँहुची कामिनी गुर्जर

1 min read

उदयपुर,शुक्रवार, 26 जुलाई। जावर माइंस थाना इलाके के अदवास में गुरुवार को शिक्षक शंकरलाल मेघवाल की हमले में मौत होने और उसके पिता के गम्भीर घायल होने के बाद शुक्रवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में cwc के पूर्व सदस्य रघुवीर सिंह मीणा , जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, पूर्व पार्षद लक्ष्मीनारायण मेघवाल आदि पँहुचे और मेघवाल समाज के साथ साथ आक्रोशित लोगों से समझाइश कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मनाया ।

साथ ही गम्भीर घायल डालचंद मेघवाल की कुशलक्षेम भी पूछी। वहीं जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए वृद्ध की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए डिप्टी एसपी पश्चिम कैलाश खटीक को कहा और तुरंत सुरक्षा बढ़वाई । इस मामले में आरोपी फतहसिंह ने भी जंगल में आत्महत्या कर ली।