udaipur news
एम. बी. हॉस्पिटल में हर पल रेडियोग्राफर्स की मुस्तैदी
उदयपुर। कोरोना वायरस के चलते एम. बी. हॉस्पिटल में हर पल जांच के लिए रेडियोग्राफर्स बड़ी मुस्तैदी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मुख्य रेडियोग्राफर महावीर भाणावत, अरूण सक्सेना तथा गेहरीलाल पाटीदार की टीम 16 मार्च से अपनी सेवाएं देने हेतु घर-परिवार से दूर हैं।
महावीर भाणावत ने बताया कि हमारी टीम में अरूण सक्सेना 59 वर्ष के हैं। वे स्वयं उच्च रक्तचाप से ग्रसित हैं जबकि पाटीदार ह्रदय रोग के शिकार हैं किन्तु तीनों ही अपना दुखड़ा भूल रोगियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर, चौकन्ने और सजग बने हुए हैं।
महावीर ने बताया कि वे सुपर स्पेश्येलिटी ब्लॉक में हैं। उनके पास दो डिजीटल मशीनें हैं जो नई हैं। डॉक्टर के परामर्शनुसार वे चल मशीन लेकर वार्ड में प्रत्येक रोगी के पास जाकर जांच करते हैं और आवश्यकतानुसार आवश्यक रोगी को अपने ब्लॉक में लाते हैं। कोरोना की जांच में उन्हें अधिकतम 20 मिनिट लगते हैं। साधारण जांच वे फटाफट कर रोगी को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराकर निश्चिंत करते हैं। उनका अस्थाई निवास कजरी होटल में है।



