Connect with us

Uncategorized

स्वर्गीय के.जी. गट्टानी की स्मृति में एक दिवसीय मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया

Published

on

स्वर्गीय के.जी. गट्टानी की स्मृति में एक दिवसीय मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया
https://youtu.be/MSMqEaVG7Lo

उदयपुर के समाजसेवी स्वर्गीय के.जी. गट्टानी की स्मृति में ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट उदयपुर में एक दिवसीय मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया।
के.जी. गट्टानी फाउन्डेशन मुस्कान क्लब की चीफ केयर टेकर डॉ. श्रृद्धा गट्टानी ने बताया कि मेडिकल कैम्प में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सेवायें दी। मेडिकल कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड की जांच सहित कई गंभीर तरह की बीमारियों के लिए नि:शुल्क परामर्श दिया गया। डॉक्टर गट्टानी ने बताया कि ह्रदय रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग, मनोरोग, जोड़ एवं गठिया रोग, एंडोक्रिनोलोजिस्ट समेत नाक कान एवं गला रोग से निदान के लिए करीब ढाई सौ लोगों ने में शिविर का लाभ लिया।

रिपोर्ट – फैज़ान-ए-मोईन

Continue Reading