कुराबड़ स्थित एक अंग्रेजी व देशी शराब की दूकान से रात्रि में शराब चोरी का एक मामला सामने आया है, जिसमे प्रार्थी देवेंद्र कुमार रेगर ने बताया की दिनांक 03 सितम्बर 2019 की शाम को 8 बजे वह अंग्रेजी शराब का ठेका बंद कर दोनों ताले लगाकर घर चला गया था !अगले दिन सुबह एक राहगीर ने उन्हें सुबह करीब 7.30 बजे फ़ोन करके ठेके के ताले टूटे हुए की सुचना दी, सुचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तब जाकर उन्होंने देखा की शराब के कार्टून व् बियर के कार्टून गायब है तभी उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस ने एक टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जिसमें मुख्य आरोपी राम लाल उर्फ़ रोशन खटीक निवासी ताना जिला चित्तोडगढ, ललित कुमार निवासी माला का गुडा सिहाड़ जिला खेरोदा , पुष्कर मीणा निवासी नवल सिंह का गुड़ा थाना कुराबड़ जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चोरी की गयी अंग्रेजी शराबे बरामद की और भी कई वारदातों के बारे में पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने सुलावास सरकारी स्कूल से दानपात्र व सामान चोरी करना स्वीकार किया है , अन्य स्थानों पर भी की गयी अंग्रजी शराब की चोरी के बारे में पूछताछ जारी है रामलाल व ललित कुमार मीणा पूर्व में भी चोरी की वारदातों में चालानशुदा अपराधी है , मुख्य रूप से इस कार्यवाही को पूरी करने में थानाधिकारी मोतीराम सारण ,हेड कांस्टेबल पर्वत सिंह , प्रेम कुमार, उमेद राम, अमर सिंह, दिलीप कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई