November 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

कुमार विश्वास की तीन दिवसीय श्रीराम कथा पांच जुलाई से, विशाल डोम राजेंद्र मार्ग विद्यालय में बनेगा

1 min read

रिपोर्ट -प्रकाश चपलोत

सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास भीलवाड़ा में तीन दिवसीय श्रीराम कथा सुनाएंगे। कथा की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। यह आयोजन श्री राम कथा सेवा समिति के बैनर तले होगा।

श्रीराम कथा समिति के ओम नराणीवाल ने बताया कि तीन दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन के लिए कमेटियों का गठन किया जा रहा है।

सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की आनंदमय रामकथा 5, 6 व 7 जुलाई को भीलवाड़ा के राजेंद्र मार्ग विद्यालय में होगी। इसके लिए मुंबई से डोम तैयार करने के लिए एक टीम जल्द ही यहां पहुंचने वाली है। यह डोम 200 फीट चौड़ा और 600 फीट लंबा होगा। कथा सुनने के लिए 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है और सभी के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी।

वहीं पार्किंग स्थल चित्रकूट धाम में रहेगा। इस कथा के आयोजन में महावीर सिंह चौधरी, रघुनाथ मित्तल, त्रिलोकचंद छाबड़ा, लादूलाल बांगड़, बाबूलाल जाजू व स्थानीय कवि योगेंद्र शर्मा के साथ ही भीलवाड़ा के उद्योग जगत के लोगों का सहयोग रहेगा।