December 24, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

आसावरा माता दर्शन को पहुंचे कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़…

1 min read

राजस्थान के मेवाड़ राजघराने के महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपनी पत्नी निवृती कुमारी के साथ सोमवार को 12:15 बजे अपने सुरक्षा गार्ड के साथ चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ आसावरा माता के दर्शन करने पहुंचे।

मंदिर में पंडित आशीष आचार्य एवं राजघराने के पंडितों के सानिध्य में आसावरा माता कि विधि विधान से पूजा अर्चना की l एकलिंग ट्रस्ट मंदिर प्रबंधक भंवर सिंह शक्तावत करेडिया ने बताया कि विगत 5 वर्षों में पहली बार महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपनी पत्नी कुंवरानी निवृत्ति कुमारी के साथ मां आसावरा माता के दरबार में पूजा अर्चना व आशीर्वाद लेने पहुंचे l

भदेसर पुलिस थाना अधिकारी सज्जन सिंह सहित पुलिस जाब्ते की सुरक्षा में ग्राम वासियों द्वारा एवं मंदिर प्रशासन द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह का भव्य स्वागत किया गया l ग्रामवासी हरिकिशन मेनारिया एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य पूरणमल लोढ़ा एवं ग्राम वासियों के द्वारा मंदिर परिसर के विस्तार की मांग रखी गई जिसको महाराज कुमार द्वारा सहमति प्रदान की गई l

महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह ने आसावरा मंदिर प्रशासन द्वारा कराई गई तालाब की सफाई की सराहना की एवं आवश्यक निर्देश दिए l महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ उनका पूरा काफिला भी शामिल रहा जिसमें कैप्टन रिटायर्ड ऋषभ सुरी, अजय विक्रम सिंह उप सचिव श्री एकलिंगजी ट्रस्ट राजमहल उदयपुर , डीपी सुपरवाइजर स्वरूप सिंह सिसोदिया सहित उनके सिक्योरिटी गार्ड साथ रहे l

मंदिर समन्वय नरेंद्र सिंह ने बताया कि महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह के स्वागत में आसपास गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l करिब 1 घंटे तक महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मंदिर परिसर में रुके एवं बाद अपने काफिले के साथ वापस उदयपुर के लिए रवाना हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *