Connect with us

Uncategorized

क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजन में खुशी भारद्वाज एस्परगर की अहम भूमिका में आएंगी नजर

Published

on

मुंबई, जून 2025: अप्लॉज एंटरटेनमेंट और डिज्नी+ हॉटस्टार के क्रिमिनल जस्टिस के बहुप्रतीक्षित चौथे सीजन, जिसका शीर्षक “क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर” है, ने अपने हालिया प्रीमियर के बाद से ही दर्शकों को आकर्षित किया है, और युवा अभिनेत्री खुशी भारद्वाज ने बेहतरीन अभिनय किया है। भारद्वाज ने इरा की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है, जो सुरवीन चावला और मोहम्मद जीशान अय्यूब द्वारा निभाए गए किरदारों की बेटी है, और एक हाई-स्टेक मर्डर मिस्ट्री में एक प्रमुख संदिग्ध है। इरा के किरदार की खास बात यह है कि वो एस्परगर सिंड्रोम से जूझ रही है।

“क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर” नागपाल परिवार की जटिल गतिशीलता पर आधारित है। अपने ऑडिशन और इस किरदार को निभाने के बारे में खुशी ने कहा, “ईमानदारी से कहूँ तो, इस किरदार को निभाना एक सपने जैसा लगा, ऐसी सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना अविश्वसनीय था। इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक के साथ काम करना सम्मान की बात थी। और, सच कहूँ तो, विशेष जरूरतों वाले ऐसे महत्वपूर्ण किरदार को निभाना, ईमानदारी से कहूँ तो, हम इस भूमिका के लिए ऑडिशन देने को लेकर थोड़े अनिश्चित थे, खासकर जब मेरी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उसी समय हो रही थी। लेकिन, हमने इसके लिए हामी भरी, मैंने इरा की स्थिति (एस्परगर सिंड्रोम) के बारे में बहुत सारे वीडियो देखे और इसे प्रामाणिक रूप से चित्रित करने की पूरी कोशिश की।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं आने वाले एपिसोड के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूँ कि इसमें बहुत सारे कोर्टरूम ड्रामा और भावनात्मक सीन हैं। एस्परगर सिंड्रोम वाले किरदार को निभाना आसान नहीं था, लेकिन यह बहुत मुश्किल भी नहीं था। अपने स्कूल में दिव्यांग बच्चों को देखने और उनसे बातचीत करने का मौका मिलने से, जिसमें मेरी अपनी कक्षा का एक छात्र भी शामिल था, मुझे एक अनूठा नजरिया मिला। मैं उनकी बातचीत की बारीकियों, सूचनाओं को समझने के उनके तरीके और उनके अनुभवों को दर्शाने वाले वाले सूक्ष्म संकेतों को प्रत्यक्ष रूप से देख पाई।”

क्रिमिनल जस्टिस जैसी मेनस्ट्रीम के क्राइम ड्रामा में एस्परगर सिंड्रोम वाले किरदार को शामिल करना अधिक प्रतिनिधित्व और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी और हत्या के रहस्य की परतें खुलेंगी, सभी की नजरें इरा पर होंगी। एस्परगर सिंड्रोम से प्रभावित उसका अनूठा नजरिया, महत्वपूर्ण सुराग दे सकता है, जिससे वह जांच में एक अप्रत्याशित और आकर्षक तत्व बन सकती है। “क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर” में खुशी भारद्वाज का प्रभावशाली प्रदर्शन इरा के रूप में उनके अभिनय कौशल की अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

Continue Reading