272 प्लॉट्स के विवाद में एसीबी को लिख दी है चिट्ठी, दोषी कोई भी हो सजा मिलनी चाहिए – कटारिया
1 min readउदयपुर की षहरी सरकार में जब से चुनाव होने षुरू हुए है, तब से यहां पर भारतीय जनता पार्टी का ही बोर्ड बना है। और इस दरमियान जो गड़बड़ियां हुई उसमे भी कुछ हद तक पार्टी से जुड़े लोग ही जिम्मेदार है। हाल ही निगम के सहवृत पार्शद अजय पोरवाल ने 272 प्लाॅटो मेें करोड़ों के घपले को जब से उजागर किया है, पूरी की पूरी निगम और जिम्मेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है। ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं करना चाहिए कि यह इसकी जानकारी निगम में भाजपा के कर्ताधर्ता को नहीं हो। रविवार को एक केंद्र सरकार के बजट पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता में जब इस मामले में गुलाब चंद कटारिया से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो भी दोशी हो सजा मिलनी चाहिए गुलाबचंद कटारिया गुनहगार हो तो उसे भी सजा मिलनी चाहिए। दिसम्बर माह में ही एसीबी में चिटठी लिखकर सच्चाई सामने लाने को कहा है, जो भी दोशी हो उसे सजा मिले।