न्याय दिलाने की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारियों ने धरना
1 min readउदयपुर में आज जिला एवं सेशन न्यायालय में न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गए । राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ उदयपुर के बैनर तले कर्मचारी कोर्ट परिसर में धरने पर बैठ गए। संघ के अध्यक्ष का कहना है कि पिछले दिनों जयपुर में एक अधिकारी के घर पर संदिग्ध हालत में न्यायिक कर्मचारी की मौत हुई । जिसको अभी तक न्याय नहीं मिला है । उसके बाद से कर्मचारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जयपुर संघ के कर्मचारी हड़ताल पर है । ऐसे में अब पुरे राजस्थान में न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर उतर गए। ऐसे में समर्थन में उदयपुर के न्यायिक कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गए है। जब तक नए दिवंगत कर्मचारी को न्याय नहीं मिलेगा। तब तक उदयपुर में भी न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।