दो मोटरसाईकिलों की आपस में हुई भिड़न्त से तीन सवारों की हुई मौत और 3 हुए घायल
1 min readजिले के प्रतापगढ़ क्षेत्र के मेगा हाईवे एनएच 113 पर दो मोटरसाईकिलों की आमने – सामने हुई जोरदार भिड़न्त से तीन सवारों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। कोतवाली थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर टीमरवा गांव के निकट दो बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे में घायल एक महिला सहित चार लोगों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि अनिल नाम के एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला और एक व्यक्ति का उपचार जारी है हादसा कैसे हुआ इस विषय में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस ने शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मकनपुरा निवासी शांतिलाल मीणा, कमला कुड़ी निवासी लक्ष्मण मीणा ,नारायण खेड़ा निवासी ईश्वर मीणा की मौत हो चुकी है। सोडलपुर निवासी अनिल मीणा को उदयपुर के लिए रेफर किया गया है । मृतक शांति लाल मीणा की पत्नी राजू और बड़ी बंबोरी निवासी जगदीश का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है । हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई थी ।