December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

बसंत पंचमी पर विद्यार्थियों को भामाशाह के सहयोग से स्टेशनरी, जूते एवं स्वेटर वितरण

1 min read

बसंत पंचमी के अवसर पर माधव विद्या निकेतन फलासिया ,के छात्र-छात्राओं को अध्यापक नरेश लोहार की पहल पर, भामाशाह के सहयोग से स्टेशनरी जूते एवं स्वेटर वितरित किए गए।

झाड़ोल/उदयपुर– उदयपुर जिले के माधव विद्या निकेतन फलासिया के समस्त छात्र-छात्राओं को, अध्यापक नरेश लोहार की पहल पर भामाशाहों द्वारा स्वेटर वितरित किये गए , उनके द्वारा अन्य विद्यालय में स्टेशनरी,खेल सामग्री,जूते आदि भी वितरित किये गए ,अध्यापक नरेश लोहार अब तक भामाशाहों के सहयोग से लगभग 30 विद्यालयों के बच्चो को स्वेटर वितरित कर चुके है, निरन्तर वे अपने कार्य क्षेत्र एवं आसपास के स्कूलों में बिना जूतो से जाने वाले छात्र छात्राओं को जूते पहनाते रहते है,आगामी दिवस में उन्होंने लगभग 1000 ऐसे बच्चे जो बिना जूतों के स्कूल जाते है उन्हें जूते वितरित करने का लक्ष्य बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *