Connect with us

Uncategorized

घास-फूस के बीच मिला नवजात !!

Published

on

झाड़ियों से आई रोने की आवाज, घास-फूस के बीच पड़ा था नवजात

झाड़ोल (फ.)- जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के माणस गांव में सड़क किनारे एक नवजात बालक मिला। सूचना पर बाघपुरा चौकी पुलिस पहुंची और नवजात बालक को अस्पताल पहुंचाया। बाघपुरा चौकी प्रभारी एएसआई मांगीलाल मेघवाल ने बताया बाघपुरा-मादड़ी मुख्य मार्ग पर माणस गांव में नवजात बालक सड़क किनारे होने की सूचना मिली। लोगों की भीड़ थी।

पड़ोस में रहने वाले प्रवीण पुत्र मोहनलाल मेघवाल ने 104 एंबुलेंस को सूचना दी। लोगों ने बताया कि यहां से गुजर रहे बच्चों ने सड़क किनारे घासफूस में बालक के रोने की आवाज सुनी तो पड़ोसी मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। पीएचसी लाने के बाद उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लोगों ने