शिक्षक ने अपनी टीम के साथ किया वृक्षारोपण !
1 min readउदयपुर (झाडोल) । कुछ करने का हौसला हो तो कुछ भी असंभव नही ऐसा ही कुछ भोमट क्षेत्र के आदिवासी अंचल के आवरगढ़ पहाड़ी की तलहटी में बसे मगवास गाँव के एक शिक्षक नरेश लोहार के मन मे आया इन्होंने इसकी चर्चा अपने शिक्षक मित्र प्रकाश टोकरिया, विजय मेघवाल और गुजरात मे कार्यरत लोकडाउन में अवकाश पर आए योगेश औदिच्य से की, तब सभी ने तय किया कि खाद ,राख व पोषण युक्त मिट्टी के साथ यदि बीजो को मिलाकर सीड बॉल तैयार कर NH 58 E के दोनो तरफ बोल को थोड़ा खड्डा खोदकर लगा दिया जाए तो आने वाले समय पर रोड़ के दोनो तरफ हरियाली हो सकती है तो फिर क्या था वृक्षम अभियान के तहत स्वप्रेरणा से ,नीम, करंज, बहेड़ा,अरीठा के बीज उदयपुर से मंगवा कर कार्य शुरू किया, व एक हजार सीड बोल तैयार किए रविवार को अवकाश के दिन सभी मित्रों ने घाटी बदराना से कोलयारी बायपास तक रोड़ के दोनो ओर कुदाली से खोदकर पैदल चलते हुए अंकुरित सीड बोल को जमीन में गाड़ा गया जो आने वाले समय मे पेड़ो का रूप लेंगे और राजमार्ग पर वाहनों से निकलने वाले धुंए के प्रदूषण को कम कर पाएंगे, जगह जगह ग्रामीणों का भी अच्छा सहयोग मिला उनको भी प्रेरित किया गया । ध्यातव्य है कि शिक्षक नरेश ने लोकडाउन अवधि में स्वयं स्प्रे मशीन चलाकर पूरे गाँव को सेनेटाइज किया था, व अपने मित्रों के साथ मिलकर गत वर्ष 1000 जोड़ी जूते 1000 विद्यार्थियों तक स्टेशनरी, व 1100 विद्यार्थियों को मुफ्त ड्रेस व स्वेटर भी बटवाये थे।
रिपोर्ट- विष्णु लोहार (झाड़ोल)