Connect with us

UDAIPUR

आईएफडब्ल्यूजे उदयपुर इकाई के जिला अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश माली मनोनीत

Published

on

उदयपुर, 24,फरवरी,2025 । इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की उदयपुर इकाई के जिला अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ एवं अधिस्वीकृत पत्रकार श्री जयप्रकाश माली को मनोनीत किया गया है। श्री माली पिछले दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और वर्तमान में महका जगत समाचार पत्र के प्रकाशक एवं संपादक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पूर्व में प्रातःकाल, जागरूक टाइम्स, नफा नुकसान, बढ़ता राजस्थान, लोकमत और लोक सम्मत जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संपादन कार्य किया है। उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला प्रशासन स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हुए हैं। लेकसिटी प्रेस क्लब में संगठन मंत्री के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने बड़ी संख्या में पत्रकारों को संगठित किया है। संगठन को विश्वास है कि उनके अनुभवी नेतृत्व में उदयपुर जिला इकाई पुनः सक्रिय एवं प्रभावी रूप से कार्य करेगी। सोमवार को उदयपुर न्यूज़ कार्यालय में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ ने जय प्रकाश माली को अध्यक्ष नियुक्त किया । इस दौरान ifwj के पूर्व प्रदेश सचिव और सम्भाग प्रभारी मनु राव, उदयपुर न्यूज़ के प्रबंधक लेकसिटी प्रेस क्लब के सचिव प्रदीप सिंह भाटी और नकुल शर्मा मौजूद रहे ।

Continue Reading