जेल प्रहरियों की भूख हड़ताल दूर दिन भी जारी
1 min readवेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर मेस के बहिष्कार पर उतरे जेल प्रहरियों के बहिष्कार का दूसरे दिन भी जारी रहा । जिसका उदयपुर के केंद्रीय कारागृह में भी व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मेस का बहिष्कार करते हुए जेल प्रहरी केंद्रीय कारागृह परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं। अपनी मांग को लेकर उन्होंने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। जेल प्रहरियों का कहना है कि 1998 से उनके वेतन के विसंगति शुरू हुई। जिसे दूर करने को लेकर उन्होंने आंदोलन किया। वर्ष 2017 में सरकार से उनका समझौता हुआ था। जिसे अब तक लागू नहीं किया गया। इसी के चलते उन्हें एक बार फिर से मेस का बहिष्कार करना पड़ा। जेल प्रहरियों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका यह बहिष्कार जारी रहेगा।