Connect with us

breaking news

जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर एसपी ने किया रुट मार्च, व्यवस्थाओ को लेकर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Published

on

रिपोर्ट- लखन शर्मा

मंगलवार को शहर में निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। इसको लेकर सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण के नेतृत्व में जगदीश चौक से रथ यात्रा मार्ग का रूट मार्च किया गया। रूट मार्च के दौरान रथ समिति, धर्म उत्सव समिति पुजारी परिषद के लोग भी शामिल हुए।

रूट मार्च के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि मंगलवार को शहर के जगदीश चौक से भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गो से होती हुई फिर से जगदीश मंदिर पहुंचेगी। रथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और यात्रा से जुड़े संगठनों ने तैयारियां पूरी कर ली है इसी के चलते आज जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यात्रा के रूप का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल की टीमें तैनात रहेगी । रूट मार्च के दौरान एडिशनल एसपी मनजीत सिंह , महेंद्र पारीक ,डिप्टी एसपी चांदमल सिंगारिया ,शिप्रा राजावत सहित विभिन्न थानों के थानाधिकारी और रथयात्रा से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading