इनर व्हील क्लब ने स्कूली बच्चो के लिए भेंट किए पंखे
1 min read

इनर व्हील क्लब उदयपुर की ओर से बुधवार को रेगर कॉलोनी स्थित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में आयोजित एक समारोह में विद्यालय को दो पंखे भेंट किए। इस दौरान स्कूल का स्टाफ और विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।इनर व्हील क्लब उदयपुर की स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि स्कूली बच्चों को इस मौसम में पढ़ाई के दौरान गर्मी और उमस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए उन्होंने यहां पर पंखे भेंट करने का निर्णय लिया। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ एवं इनर व्हील क्लब की सभी सदस्य मौजूद थी। पंखा भेट करने के बाद विद्यालय के सभी बच्चों का इनरव्हील क्लब की ओर से मुंह मीठा कराया गया। छाबड़ा ने बताया कि शीघ्र ही इस स्कूल और उसकी पढ़ाई को स्मार्ट बनने की दिशा में काम किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई को स्मार्ट बनने के लिए जो भी सामग्री की आवश्यकता होगी। वह इनर व्हील क्लब उपलब्ध करवाएगा।
रिपोर्ट – फैज़ान