24 घण्टे में लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त में
1 min readशहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के गवर्नमेन्ट प्रेस कच्ची बस्ती के पास रहने वाले एक ऑटो चालक मोहम्मद शकील ने सूरजपोल थाने में उपस्तिथ होकर पुलिस को सूचना दी कि वह अपने ऑटो से 10 तारीख की शाम गुरूवार को करीब साढ़े पांच बजे ऑटो लेकर सवारी के साथ रेल्वे स्टेशन जा रहा था तभी होटल लेरोई के सामने उसी के मोहल्ले का रहने वाला इमरान उर्फ़ डकैत, रफीक उर्फ़ भय्यू और सवीना निवासी अब्दुल रहमान ने उसका ऑटो रुकवाया और उसे ऑटो से निचे उतार लिया, इन तीनों ने पीड़ित युवक के साथ लात-मुक्कों से मारपीट करते हुए उसके जैकेट की जेब में एक काले रंग की थैली में रखे एक लाख रूपये नकद, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिए और नोटों से भरी थैली लेकर भाग गए, इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और पुलिस उपाधीक्षक जरनैलसिंह द्वारा इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, जिस पर थाना इंचार्ज के नेतृत्त्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की गई, जिस पर पुलिस की कड़ी मेहनत और मुखबिर के सहयोग से आरोपी इमरान खान, भय्यू और सलीम को केवड़े की नाल से गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई राशि एक लाख रूपये बरामद करने में भी सफलता हांसिल की, पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों द्वारा पूर्व में भी लूट, मारपीट, अपहरण और लपकागिरी जैसी वारदातों को अंजाम देने की बात सामने आई है, वही आरोपी भय्यू के खिलाफ पूर्व में भी शहर के अलग-अलग थानों में आधा दर्ज़न मामले दर्ज़ होने की बात सामने आई है, पुलिस की सी कार्रवाई में सूरजपोल थाने के इंचार्ज सुरेश विश्नोई, हेड कांस्टेबल शरीफ खान, हेड कांस्टेबल ओमवीर, कांस्टेबल सुमेरसिंह, शक्ति सिंह, प्रवीण कुमार, राघवेंद्र, हरफूल चाक शिव कुमार, कांस्टेबल हेमंत का सहयोग सराहनीय रहा वहीँ इस कार्रवाई में चालक शिवकुमार और कांस्टेबल शिवकुमार की विशेष भूमिका रही