हरीश ने दिखाई ईमानदारी, बडोला हुंडई ने दिया पुरुस्कार !
1 min readकहते है रुपया जहां अच्छे-अच्छों का ईमान खरीद लेता है वहीँ कई लोगों का ईमान रुपया सामने पड़ा होने पर डिगा भी देता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिनका ईमान नोटों की गड्डियों के आगे भी टस से मस नहीं होता, बड़े ईमानदार और मेहनतकश होते है वह लोग जिनके मन में बेईमानी पैदा करने में रुपया भी नाकाम हो जाता है, जी हाँ ऐसी ही एक शख्सियत है बडोला हुंडई बॉडीशॉप में एक मैकेनिक के रूप में काम करने वाले हरीश मंडोवरा, दरअसल इस वर्कशॉप में अपनी कार की सर्विस करवाने पहुंचाने चेतन अपनी वरना कार के ग्लोबोक्स में रखे 18 हज़ार रूपये कार ग्लोबोक्स में ही छोड़ कर चले गए, लेकिन मैकेनिक हरीश ने जब कार का काम करने के दौरान यह रकम पड़ी देखी तो अपनी कंपनी के मैनेजर को इन रुपयों के बारे में बताया, मैनेजर रजत गोयल ने इसकी जानकारी ,कार मालिक को दी, जिस पर कार मालिक के पहुँचने पर यह राशि उन्हें पुनः लौटा दी गई, हरीश के इस कदम से रीजनल सेल्स मैनेजर गोयल ने बताया कि हरीश के इस ईमानदारी की वजह से जहां कंपनी की साख बढ़ी है वहीँ ग्राहकों का विशवास भी कंपनी के प्रति बढ़ा है, कंपनी के निदेशक मंडल ने भी हरीश के इस कार्य की सराहना की है,,,,,