Connect with us

Uncategorized

“मेवाड़ के गौरव का सम्मान! कवि राव अजातशत्रु को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया ‘भामाशाह सम्मान’ से विभूषित”

Published

on

उदयपुर, 21 मार्च।
मेवाड़ के इतिहास को शब्दों में गढ़ने वाले प्रख्यात कवि राव अजातशत्रु को उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘दानवीर भामाशाह सम्मान’ से नवाजा। यह सम्मान उन्हें लखनऊ के पांडेगंज व्यापार मंडल द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन में प्रदान किया गया।

राव अजातशत्रु को ₹51,000 नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। यह मंच विगत 55 वर्षों से साहित्य और कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले रचनाकारों को सम्मानित करता आ रहा है।

इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध कवि वेदव्रत वाजपेई ने कहा—
“राव अजातशत्रु की कविताएं केवल शब्द नहीं, बल्कि मेवाड़ की शौर्यगाथा का जीवंत इतिहास हैं। भामाशाह जैसे दानवीर, जिन्होंने महाराणा प्रताप के साथ तन-मन-धन अर्पित कर स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी, उन्हें काव्य में अमर करने का कार्य अजातशत्रु बखूबी कर रहे हैं।”

समारोह में विधायक नीरज बोहरा, मेयर सुषमा खर्कवाल सहित कई गणमान्य राजनेता, साहित्यकार और समाजसेवी उपस्थित रहे। यह सम्मान न केवल कवि राव अजातशत्रु की साहित्य साधना का मान बढ़ाता है, बल्कि मेवाड़ की विरासत को देशभर में गौरवान्वित करता है!

Continue Reading