आयुर्वेद चिकित्सको को पुन: उनके औषधालय पर लगाने हेतु ज्ञापन !
1 min readउदयपुर 5 जून- राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सक संघ, उदयपुर के अध्यक्ष डॉ.गुणवन्त सिंह देवड़ा, महासचिव डॉ मनोज भटनागर, महा समिति सदस्य डॉ. गोपाल राम शर्मा ने उदयपुर जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी से भेंट कर उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र के पी.एच.सी., सी.एच.सी.व क्षेत्र में चिकित्सा विभाग के तहत लगे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी जिन्हे कोरोना ( कोविड -19) के दौरान आयुर्वेद औषधालयों से लगाया गया था अब ढाई माह बिना किसी साप्ताहिक अवकाश लिए सेवाए दे रहे चिकित्सको को पुन : अपने मूल पदस्थापन स्थान आयुर्वेद औषधालय के लिए कार्य मुक्त करने के आदेश कराने का ज्ञापन दिया । महासचिव डॉ मनोज भटनागर ने बताया कि ढाई माह से गांवों में बंद पड़े आयुर्वेद औषधालयों के भवन , औषधियों व औषधालय परिसर में संवर्धित किये औषधीय पौधो के सूखने व भवन परिसर के क्षतिग्रस्त आदि के साथ स्थानीय लोगो को आयुर्वेदीय ब्लय रसायन , सामान्य रोगोपचार औषधियों व योग सुविधा सरलता ,सहजता से मिलने के लिए औषधालय पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति पर जोर दिया तथा भावी वर्षा ऋतु की मौसमी बीमारियों में आयुर्वेद चिकित्सक की गांव में आवश्यकता पर ज्ञापन में प्रकाश डाला ।
जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ज्ञापन पर कार्यवाही कर आयुर्वेद चिकित्सको को तुरंत कार्य मुक्त करने हेतु आश्वासन दिया ।