यूजी और पीजी कोर्सेज में 25 फिसदी सीटों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर छात्र नेता चिराग चौधरी और राकेश कुमार भूख हड़ताल पर बैठे!!
1 min readमोहनलाल सुखाड़िया युनिवर्सिटी के साइंस कॉलेज में यूजी और पीजी कोर्सेज में 25 फिसदी सीटों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर छात्र नेता चिराग चैधरी और राकेश कुमार भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गुर्जर के नेतृत्व में भी कुछ छात्र इसी मांग को लेकर ज्ञापन देने यूनिवर्सिटी पहुँचे,, जहाँ चिराग चैधरी गुट के छात्र पहले से ही वीसी आफिस के बाहर नारेबाजी कर रहे थे।
इसी दौरान पहले ज्ञापन देने की बात को लेकर दोनों गुट आमने – सामने हो गए और हाथापाई की नोबत आ गयी। दोनो गुटों में काफी देर तक बहस हुई इसके बाद पुलिस ने समझाईष कर मामला शांत करवाया। सीटों की बढ़ोतरी की मांग को लेकर छात्र नेता चिराग चैधरी ने बताया कि जब तक उन्हें लिखित में आश्वासन नही मिलता तब तक वह भूख हड़ताल पर रहेंगे। वहीं इस पूरे मामले में कुलपति प्रोफेसर जेपी शर्मा का कहना है कि उन्होंने पूर्व में ही सरकार को सीटे बढ़वाने का पत्र भेज दिया था और दस प्रतिशत सीट बढ़ाने का पावर उनके पास होता है, जिस पावर के तहत वह हर वर्ष सीटें बढ़ाते भी है।