हिरण मगरी आदर्श मार्ग चढ़ा अतिक्रमण की भेंट,सर्विस लाइन पर पार्किंग तो फुटपाथ पर लगी अवैध दुकानें
1 min readउदयपुर नगर निगम द्वारा कुछ समय पूर्व करोड़ों रुपए खर्च करके हिरण मगरी मुख्य मार्ग को आदर्श मार्ग बनाया था। इस आदर्श मार्ग पर बीच में गार्डन और रोड के दोनों तरफ आमजन के लिए सर्विस लाइन का निर्माण भी करवाया था। लेकिन अब आदर्श मार्ग के सर्विस लाइन पर लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। वहीं पास में फुटपाथ पर अवैध दुकान भी लग चुकी है। जिसकी वजह से आमजन का सर्विस लाइन पर आना-जाना मुश्किल हो गया है। लोगों ने सर्विस लाइन पर पार्किंग बना दी है वहीं कुछ लोगों ने अपने दुकानों का सामान सर्विस लाइन पर फैला दिया है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार निगम के अधिकारियों को चेताया है लेकिन निगम में बैठे जिम्मेदारों की आँखे नही खुली है।
हिरण मगरी आदर्श मार्ग चढ़ा अतिक्रमण की भेंट,सर्विस लाइन पर पार्किंग तो फुटपाथ पर लगी अवैध दुकानें
https://youtu.be/3jhQqM_ogL4
रिपोर्ट – लखन शर्मा