हिन्दुस्तान ज़िंक को ’’सीआईआई एन्वायरमेन्टल बेस्ट प्रैक्टिसेज अवार्ड’’
1 min readहिन्दुस्तान ज़िंक को ’’सीआईआई एन्वायरमेन्टल बेस्ट प्रैक्टिसेज अवार्ड’’
इनोवेटिव एन्वायरमेन्टल परियोजना के लिए सीआरडीएल इकाई को मिला सम्मान
हिन्दुस्तान ज़िंक की केन्द्रीय अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (सीआरडीएल) को इनोवेटिव एन्वायरमेंटल प्रोजेक्ट की श्रेणी में उल्लेखनीय योगदान के लिए ’’6वां सीआईआई एन्वायरन्मेन्टल बेस्ट प्रैक्टिसेज अवार्ड-2019’’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार दिल्ली में 3 से 5 जुलाई के दौरान ग्रीनको समिट-2019 द्वारा आयोजित सीआईआई एन्वायरन्मेन्टल बेस्ट प्रैक्टिसेज अवार्ड कार्यक्रम में सीआरडीएल प्रोजेक्ट ‘मैटेरियल कंजरवेशन-स्लैग एवं वैनेडियम से एंटीमनी की रिकवरी से स्पेन्ट कैटेलिस्ट की प्रस्तुती के लिए प्रदान किया गया है।
पुरस्कार के लिए 72 कंपनियों ने 172 केस स्टडीज प्रस्तुत किये जिसमें से 17 केस स्टडीज को प्रस्तुति के लिए स्वतंत्र सीआईआई मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा एक व्यवस्थित मूल्यांकन के माध्यम से चुना गया है। अंतिम दौर का मूल्यांकन सीआईआई ग्रीनको रेटिंग सिस्टम मूल्यांकन पैनल के पांच सदस्यों द्वारा किया गया।
यह पुरस्कार हिन्दुस्तान ज़िंक की ओर से सीआरडीएल की टीम शीबा मशुरूवाला, किरण कुमार एवं सुन्दर सारण ने आयोजित एक भव्य समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि से ग्रहण किये।