November 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित

1 min read

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में एसजीएफ के तहत कर्मचारी विकास हेतु दत्तोपंत ठेंगड़ी नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट द्वारा मॉड्यूलर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सत्र के दौरान उपनिदेशक खान एवं सुरक्षा विशाल गोयल उपस्थित थे।

सत्र के प्रशिक्षक क्षेत्रीय निदेशक श्रम मंत्रालय जगदीप सिंह और शैक्षिक अधिकारी, एमओ श्रम बीजी कुलवरकर ने प्रशिक्षणार्थियों को ‘दृष्टिकोण में परिवर्तन, उत्पादकता एवं व्यवहार आधारित सुरक्षा‘ विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यबल में मनोबल और प्रेरणा को बढ़ावा देना एवं संगठन में नई संस्कृति का निर्माण करना है। साथ ही कर्मचारियों को रचनात्मक दृष्टिकोण से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर छोटे छोटे सुधारों के माध्यम से संगठन की उत्पादकता को बढ़ाना है।

हिन्दुसतान जिंक जावर माइंस के खान अभिकर्ता एवं ऑपरेशन हेड, राधा रमन, ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा कोठरी एवं अंकिता बेनीवाल ने किया। खान अभिकर्ता एवं ऑपरेशन हेड विकेश चित्तौड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।