February 19, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम सम्मान, मटेरियल कैटेगरी में वैश्विक स्तर पर पहला स्थान

1 min read

– सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट को एलएसीपी विजन अवार्ड्स 2023-24 में मिला शीर्ष स्थान
– दुनिया की सबसे रचनात्मक रिपोर्ट के रूप में भी मिली पहचान

उदयपुर, 17 फरवरी 2025। भारत की अग्रणी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने लीग ऑफ अमेरिकन कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल्स (एलएसीपी) विजन अवार्ड्स 2023-24 में मटेरियल कैटेगरी में वैश्विक स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ कंपनी ने कॉर्पोरेट पारदर्शिता और स्टेकहोल्डर कम्युनिकेशन में नए मानक स्थापित किए हैं।

कंपनी की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट 2023-24 को पहली बार एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जबकि एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट ने लगातार दूसरी बार प्लेटिनम पुरस्कार जीता, जिससे यह वैश्विक स्तर पर शीर्ष 5 एकीकृत रिपोर्टों में शामिल हो गई है।

हिन्दुस्तान जिंक की रिपोर्ट को लगभग 1,000 वैश्विक प्रतिभागियों के बीच “दुनिया की सबसे रचनात्मक रिपोर्ट” के रूप में भी मान्यता दी गई। इसकी अभिनव कहानी, आकर्षक डिजाइन और प्रभावी सामग्री ने इसे एक विशेष पहचान दिलाई है। यह उपलब्धि कंपनी की वित्तीय रिपोर्टिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रकटीकरण में उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

एलएसीपी विजन अवार्ड्स: एक प्रतिष्ठित वैश्विक मान्यता

एलएसीपी विजन अवार्ड्स को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट प्रकटीकरण मंचों में से एक माना जाता है। रिपोर्टों का मूल्यांकन प्रथम प्रभाव, कथात्मक स्पष्टता, रचनात्मकता, संदेश की प्रासंगिकता, सूचना की पहुँच और समग्र डिजाइन के आधार पर किया जाता है। इस स्तर पर सम्मान प्राप्त करना, पारदर्शिता, जवाबदेही और रणनीतिक दृष्टि के प्रति हिन्दुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सीएफओ संदीप मोदी का बयान

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) संदीप मोदी ने इस सम्मान पर कहा,
“यह प्रतिष्ठित मान्यता, कॉर्पोरेट रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता की हमारी निरंतर खोज को दर्शाती है। हमारी एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट पारदर्शिता, सस्टेनेबिलिटी और हमारे स्टेकहोल्डर्स के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सामग्री श्रेणी में नंबर 1 स्थान प्राप्त करना, जिम्मेदार कॉर्पोरेट प्रकटीकरण, रिपोर्टिंग प्रथाओं और ईएसजी-संचालित विकास में हमारे नेतृत्व को और सशक्त करता है।”

सस्टेनेबिलिटी और ईएसजी नेतृत्व में हिन्दुस्तान जिंक की उपलब्धियां

  • 33,221 करोड़ रुपये का हितधारकों के लिए मूल्य सृजन (FY 2023-24)।
  • शेयरधारकों को 5,493 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में वितरित।
  • भारत सरकार के राजकोष में 13,195 करोड़ रुपये का योगदान।
  • सामाजिक प्रभाव पहलों में 269 करोड़ रुपये का निवेश, जिससे 3,700 गांवों के 19.90 लाख से अधिक लोगों को लाभ हुआ।
  • 64% स्थानीय खरीद (FY 2023-24, राजस्थान और उत्तराखंड)।
  • 2.51 एमजीजे अक्षय ऊर्जा का उत्पादन।
  • 4,000 केएलडी जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट का पहला चरण पूरा (जावर माइंस)।
  • 2050 तक नेट जीरो लक्ष्य, हिन्दुस्तान जिंक बनी विज्ञान आधारित लक्ष्य निर्धारित करने वाली भारत की पहली धातु और खनन कंपनी।
  • प्रकृति से संबंधित वित्तीय प्रकटीकरण रिपोर्ट पर भारत का पहला टास्क फोर्स लॉन्च।
  • दो भारतीय पेटेंट प्राप्त, नई नवाचार तकनीकों में अग्रणी।

99 में से 99 स्कोर: कॉर्पोरेट डिस्क्लोजर में नया बेंचमार्क

हिन्दुस्तान जिंक की पुरस्कार विजेता एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट 2023-24, जिसका शीर्षक “फॉर्जिंग अहेडः सस्टेनेबली, इनोवेटिवली, रिस्पॉन्सिबली” है, को 99/100 का उत्कृष्ट स्कोर प्राप्त हुआ। यह रिपोर्ट कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, परिचालन उत्कृष्टता और सस्टेनेबिलिटी मील के पत्थरों का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करती है।

इस शानदार उपलब्धि के साथ, हिन्दुस्तान जिंक ने वैश्विक धातु और खनन उद्योग में अपनी अग्रणी स्थिति को और अधिक सशक्त किया है।