udaipur news
राहुल गांधी विचार मंच कार्यकारिणी का किया विस्तार !
मावली 9 मई 2020 – कोरोना के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी लोक डाउन के आदेश के चलते बिना किसी सार्वजनिक मीटिंग किए राहुल गांधी विचार मंच की उदयपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष राव दिनेश सिंह खरदेवला की अनुशंसा पर उदयपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान तथा भेरुलाल जी सुथार चीरवा को उदयपुर शहर जिला सचिव नियुक्त किया गया सुथार के जिला सचिव नियुक्त किए जाने पर मावली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया एवं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया भेरूलाल सुथार विगत विधानसभा चुनाव से एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में मावली विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़े हुए है और कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करते हैं
