आदिवासी अंचल के नामचीन नेताजी फिर आए सुर्खियों में!!
1 min readक्या आपको पता है उदयपुर जिले के एक नेता जी है जो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। भले ही वह कुछ करें या न करें उन्हें सुर्खियां अपने आप ही मिल जाती है। जीहां वैसे तो आपने चुनावी दौर में नेताओं के खूब जलवे देखें होंगे और वो सोशल मीडिया पर खूब चचित भी हुए होंगे लेकिन शादी समारोह में भी यह नेता जी कोई कोर कसर नहीं छोडना चाहते है। कुछ ऐसा ही हुआ उदयपुर के एक रिसोर्ट में जहां एक पूर्व विधायक के पुत्र के विवाह में रशियन डांसर के नृत्य का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियों शहर के शिल्पग्राम के समीप स्थित एक विवाह समारोह स्थल ‘‘‘फिल्म सिटी’’ का है, जहां रशियन जमकर थिरक रही है। आदिवासी अंचल के इन विधायक महोदय के बेटे की शादी का यह वीडियों चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर नेताजी को अपना जलवा दिखाने के लिए सात समंदर पार से भी नृत्यागंना को बुलाना पड़ा है। आपको बता देकि यही वह नेता जी है जिन्होंने विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा था कि मुर्गा और बकरा काटना पडे़ तो काटो, पर वोट चाहिए। ये ही नहीं इनके चालक भी बड़े रोबदार रहे है, सेमारी थाना क्षेत्र में एक बस चालक को थप्पड़ मारने की घटना भी काफी चर्चाओ में रही थी। इतना ही नहीं इनके बेटे का छात्रसंघ चुनाव तो विधानसभा चुनाव से कम नहीं था। छात्रसंघ चुनाव के इतिहास में आज तक इस तरह का चुनाव न कभी हुआ है न ही कभी हो सकता है, जब बिना लड़े ही सामने वाले उम्मीदवार को अयोग्य घोशित करके इन्होंने अपने बेटे की ताजपोशी अध्यक्ष की कुर्सी पर करवा दी थी।