हे सरकार ! हम बच्चों पर रहम करो
1 min readउदयपुर जिले के गोगुंदा के बस स्टैंड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को इस सत्र से अंग्रेजी माध्यम में किया गया। एक से आठ तक की कक्षा में अंग्रेजी माध्यम तो कक्षा 9 से 12 तक हिंदी माध्यम से पढ़ाई कारवाई जा रही है। इस सत्र में कक्षा एक से आठ तक 251 छात्र – छात्राओं ने प्रवेश लिया। लेकिन अभी अंग्रेजी माध्यम की सभी कक्षाएं विद्यालय भवन के पीछे खेल मैदान के पास बने क्षतिग्रस्त कमरों में चल रही है तो कक्षा एक व दो के बच्चे एक साथ स्कूल के पीछे बरामदे में बैठ कर पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। टेबल कुर्सी के अभाव में सभी बच्चे नीचे बैठ कर ही पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल के आगे के भवन में बने कमरों में बडी कक्षाओ के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही काछबा इंग्लिश मीडियम स्कूल के हालात भी इसी प्रकार के हैं। जहां बच्चे बरामदो और मंदिर के प्रांगण में बैठते हैं। जबकि इस स्कूल को शुरू हुए करीब 3 वर्ष हो गए हैं। साथ ही जमीन की स्वीकृति भी हो चुकी हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया हैं। और बच्चो के बैठने के लिए भी टेबल कुर्सियां भी उपलब्ध नहीं हो पाई हैं।