December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हंसमुख सेवा संस्थान ने वितरित किए जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल

1 min read

रिपोर्ट -मनीषा राठौड़

हंसमुख सेवा संस्थान ने जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

हंसमुख सेवा संस्थान के संस्थापक भगवान व्यास, संस्थान अध्यक्ष तख्त सिंह राठौड़ और प्रवीण बामणिया के सानिध्य में संस्थान कार्यालय सवीना में जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरण की गई।

इस कार्यक्रम में वीणा व्यास, रमिला , खुबीलाल हरकावत, मदन बोकडियां, बसन्त ,आरती शर्मा सहित कई लोग मौजुद रहे।