हंसमुख सेवा संस्थान ने जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
हंसमुख सेवा संस्थान के संस्थापक भगवान व्यास, संस्थान अध्यक्ष तख्त सिंह राठौड़ और प्रवीण बामणिया के सानिध्य में संस्थान कार्यालय सवीना में जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरण की गई।
इस कार्यक्रम में वीणा व्यास, रमिला , खुबीलाल हरकावत, मदन बोकडियां, बसन्त ,आरती शर्मा सहित कई लोग मौजुद रहे।