Connect with us

udaipur news

हॉस्पिटल नही ये है सैलून का नजारा,सरकार की गाइड लाइन का पूर्णतया हो रहा पालन !

Published

on

हॉस्पिटल नही ये है सैलून का नजारा, पीपीई किट पहन कर स्टाफ दे रहा सेवा, सरकार की गाइड लाइन का पूर्णतया हो रहा पालन !

उदयपुर। कोरोना महामारी में लॉक डाउन 4.0 में उदयपुर शहर को मिली आंशिक अनुमति के बीच अब व्यवसाइयों के काम काज के तौर तरीकों में बदलाव आया है। शहर के कंटेन्मेंट क्षेत्रों को छोड़कर अन्य इलाकों में व्यवसाय शुरू होने से रौनक है, तो ऐसे में शहर के सैलून भी खुल चुके है। हालांकि यहां का नजारा अब बिल्कुल अलग ही नजर आ रहा है। शहर के सुखाड़िया सर्कल ओर अशोक नगर रोड स्थित बाउंस सैलून एन्ड मेकओवर स्टूडियो में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए काम काम किया जा रहा है। 

सैलून की निदेशक माया चौधरी ने बताया कि कोरोना से पूर्ण रूप से सावधानी बरतते हुए सैलून का स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा है। सैलून में आने वाले ग्राहक का सबसे पहले टेम्रेचर चेक किया जा रहा है। हाथों को सेनेटाइजर करने के बाद शूज कवर, ग्लब्स ओर हेयर केप पहनाई जा रही है। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद पीपीई किट पहने स्टाफ महिला या पुरुष ग्राहक को सेवाएं दे रहे है। इस दौरान हेयर कट या शेविंग व अन्य सेवाओ के लिए डिस्पोजल टॉवेल का उपयोग किया जा रहा है। यहां तक कि कटिंग ओर शेविंग के बालों को भी डिस्पोजल किया जा रहा है। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *