उदयपुर एटीएस की यूनिट ने चित्तौडगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच – पांच सौ के नकली नोटों की खेप पकड़ी है। यह खेप करीब एक लाख 20 हजार के नोटों की बताई जा रही है वहीं एटीएस ने नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया।
एटीएस अधिकारी अंजना सुखवाल के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल तेजेन्द्र सिंह की सूचना पर ओछड़ी टोल नाके पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 लाख 20000 हजार के 500 – 500 रुपए के नकली नोटों की करेंसी पकड़ी। वहीं आरोपियों से पुछताछ लगातार जारी है कि वह यह नकली नोट कहां से लाए थे और कौन कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल है और नकली नोट बनाने की मशीन कहां पर स्थापित है। आपको बतादे कि आरोपी मध्यप्रदेश में इन नोटो को चलाने के लिए जा रहे थे।