December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

बीच रास्ते उतारकर जान से मारने की दी धमकी!!

1 min read

क्या आपने कभी सोचा है कि महज 10 या 15 रुपये के लिए कोई आपकी जान भी ले सकता है ? जी हां यह संभव है यदि आप उदयपुर में रहते हैं तो और यदि आप उदयपुर की सड़कों पर चल रहे है तो ऑटोचालकों से थोड़ा संभल कर चले। यहां ऑटोचालकों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि ग्राहक पैसे ना दे तो उसकी जान भी जा सकती है। ऐसा ही एक वाकया शहर के सूरजपोल चौराहे पर देखने को मिला जिसमे एक ऑटो चालक अपने ही ग्राहक को डंडा लेकर पीटने को दौड़ा और जब ग्राहक ने बचाव करना चाहा तो खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दे डाली। असल में इस ऑटो में ग्राहक फतहपुरा चौराहे से बैठा था, जिसे सेवाश्रम जाना था। लेकिन ऑटो चालक ने उसे सूरजपोल चौराहे पर छोड़कर किराया मांगा । जब ग्राहक ने किराया सेवाश्रम चौराहे पर छोड़ने के बाद देने की बात कही तो ऑटो चालक भड़क गया और ग्राहक के पीछे लट्ठ लेकर दौड़ पड़ा। जब ग्राहक ने अपना बचाव किया तो ऑटो चालक ने उसे खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *