January 15, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

निगम की प्रशासनिक समिति की बैठक में उठा गुलाबबाग का मुद्दा,संघर्ष समिति और उदयपुर न्यूज़ रहा सुर्खियों में

1 min read

रिपोर्ट – मनीषा राठौड़

काफी समय बाद शुक्रवार को उदयपुर नगर निगम की प्रशासनिक समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमे महापौर जीएस टाक, उप महापौर पारस सिंघवी सहित समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे ।

करीब तीन घण्टे तक चली बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा गुलाबबाग का ही रहा है। गुलाब को कैसे सँवारा जा सके और उसके सुधार के लिए क्या क्या किया जा सकता है उस पर चर्चा की गई ।

पूरी बैठक में गुलाबबाग बचाओ संघर्ष समिति और उदयपुर न्यूज़ द्वारा उठाए गए मुद्दे ही प्रमुखता से उठे । सभी ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए और सार हीन रही इस बैठक में उधान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी को जिम्मा सौंपा गया, वह जल्द ही अपनी टीम के साथ गुलाबबाग में होती अनैतिक गतिविधियों और यहां से जुड़ी हर समस्या को चिन्हित कर निगम को सौपेंगे ।