Connect with us

Uncategorized

पीएमसीएच में नेशनल डॉक्टर्स डे पर केक काटकर दी शुभकामनाएं

Published

on

उदयपुर,1जुलाई। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (नेशनल डॉक्टर्स-डे) के अवसर आज पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों ने एकत्र होकर केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और मेडिकल विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनेस्थिसिया विभाग के विभागाघ्यक्ष डॉ. प्रकाश औदिच्य ने बताया कि इस वर्ष डॉक्टर्स डे की थीम “मुखौटे के पीछे, चिकित्सकों को कौन ठीक करता है?” रखी गई है। उन्होंने कहा कि यह थीम इस ओर इशारा करती है कि डॉक्टर भले ही हमेशा मुस्कुराते हुए नजर आते हैं, लेकिन उनके अंदर भी कई भावनाएं और चुनौतियां होती हैं। वे दूसरों की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं, परंतु खुद के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की उपेक्षा कर बैठते हैं।
इस दौरान यूरोलॉजिस्ट डॉ.हनुवन्त सिंह राठौड़ ने कहा कि डॉक्टर न केवल मरीजों की शारीरिक समस्याओं का इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी मजबूत बनाने का कार्य करते हैं। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के समय डॉक्टरों ने जिस निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई, वह सराहनीय है।
दस दौरान पीएमसीएच प्रबंधन की ओर से सभी चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और यह विश्वास जताया गया कि वे भविष्य में भी समाज की सेवा इसी लगन और ईमानदारी से करते रहेंगे।

Continue Reading