जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में अल सुबह लुटेरों ने एक कार पर तलवार और सरियों से हमला करते हुए महिला की गले से सोने की चैन छीन ली। आपको बता दे कि क्षेत्र के खाण्डी ओवरी इलाके में विपुल भाई पंचाल के बेटे मीहिर पंचाल को उल्टी की शिकायत हुई तो उसकी माता राखी बेन पंचाल उसे लेकर बाहर निकली इतने में एक बाईक सवार आया और महिला के गले पर झपट्टा मारने लगा। विरोध करने पर दो मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश और आए और आखिरकार चैन छीन ही ली। आवाज होने पर आस पास से लोग इकट्ठा हो गए तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए इस छिना झपट्टी में महिला के काफी चोटें आई है।