Connect with us

breaking news

शोभागपूरा स्कूल के बाहर गंदगी का अंबार,ग्रामीणों और बच्चो ने किया रास्ता जाम

Published

on

रिपोर्ट- लखन शर्मा

उदयपुर शहर से सटे शोभागपुरा पंचायत के सरकारी विद्यालय के बाहर काफी वर्षों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसको लेकर यहां के जनप्रतिनिधियों और सरपंच ने कई बार यूआईटी को अवगत कराया ।

लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई और स्कूली बच्चों को इस गंदगी के बीच से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है इसी को देखते हुए शुक्रवार को स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने शोभागपूरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और यूआईटी के खिलाफ नारेबाजी की।

साथ ही सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से करने की मांग की। शोभागपुरा सरपंच जशोदा डांगी ने बताया कि करीब डेढ़ महीने से शोभागपुरा के आसपास रहने वाले लोग स्कूल के बाहर गंदगी डाल रहे हैं।

जिससे गंदगी ने एक विकराल रूप ले लिया है जिसको लेकर उन्होंने कई बार यूआईटी के अधिकारियों को अवगत करवाया है। लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों और स्कूली छात्रों ने बताया कि इस गंदगी की वजह से कई स्कूली छात्र बीमार हो गए हैं। और कई बच्चे स्कूल स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।

Continue Reading