सालभर में मर जाएंगे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष !

सालभर में मर जाएंगे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष !

भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों एक भविश्यवक्ता की काफी चर्चा हो रही है। वह हमेशा भविश्यवाणियां करते रहते है। लेकिन इस बार उनकी भविश्यवाणी पार्टी और पूर्व जिलाध्यक्ष के लिए ठीक नहीं थी। इस भविश्यवाणी के बाद से ही एक तरफ जहां पूर्व जिलाध्यक्ष चिन्ताग्रस्त है वहीं दूसरी तरफ शहर भाजपा कार्यकर्ताओं में यह भविश्यवाणी चर्चा का विषय है। आप सोच रहे होंगे की कौन है वह भविश्यवक्ता और कौनसी ऐसी भविश्यवाणी जिसने सभी को चिन्ता में डाल दिया। चलिए अब आपको मिलवा ही देते है भविश्यवक्ता कुन्तीलाल जैन से जिन्होंने भविश्यवाणी की है कि एक साल के अंदर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट की मौत हो जाएगी और वह हमारे बीच नहीं रहेंगे। दरअसल मौका था पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की नौवी पुण्यतिथि का, जब भारतीय जतना पार्टी के सभी कार्यकर्ता शेखावत को पुश्पांजलि अर्पित करने के लिए पंहुचे। इसी दौरान हाथों में गुलाब की पत्तियां लिए वहां मौजुद पूर्व उपाध्यक्ष ने कुंतीलाल जैन ने कहा कि स्वर्गीय शेखावत की अगली पुण्यतिथि दिनेष भट्ट नहीं देख पाएंगे और इतना बोलते ही उन्होंने हाथ में ली हुई सारी पत्तियां दिनेश भट्ट के ऊपर डाल दी। यह बात वहां मौजुद दूसरे कार्यकर्ताओं को नगवार गुजरी लेकिन भट्ट साहब ने अपने चीर परिचीत अंदाज में मुस्कुराते है जैन साहब को जवाब दिया है डाइबीटिज के मरीज के साथ यही शिकायत रहती है उसके जीवन का कुछ पता नहीं रहता है। वैसे उदयपुर न्यूज दिनेष भट्ट साहब की लम्बी उम्र की कामना करते हुए उनके दीर्घायु होने की दुआ मांगता है। लेकिन आखिरकार कुन्तीलाल जी ने ऐसी बात क्यों कहीं यह समझ से परे है। क्या कुंतीलाल जी भट्ट साहब को जीवित नहीं देखना चाहते हैं, कुंतीलाल जी की भट्ट साहब से क्या दुश्मनी है। ऐसे कई सवाल इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी जहन में घुमेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *