उदयपुर की फ़तहसागर झील में मुंबइया बाजार के सामने अब एक बार फिर यहां आने वाले पर्यटक बोटिंग का लुफ़्त ले सकेंगे, इसको लेकर बोट संचालन कंपनी की तैयारिया जोरों से चल रही है, आपको बता दे कि उदयपुर नगर विकास प्रन्यास की नई टेंडर प्रक्रिया के तहत जोधपुर की एक फर्म को बोट संचालन का नया ठेका मिला है, इसमें जोधपुर की फर्म पर्यटकों को बोटिंग का पूरा आनंद आये इसके लिए झील में 3 स्पीड बोट व 4 बड़ी बोट संचालित कर रहा है जो सीएनजी के द्वारा चलेंगी औऱ झील के पानी को भी प्रदूषण से मुक्त रखेंगी, पिछले कुछ दिनों से टेंडर निरस्त होने से पर्यटक बोटिंग का लुफ़्त नही उठा पा रहे थे, ऐसी स्थिति में वे मोती मगरी के सामने स्थित जेटी पर दिनभर बोट राइडिंग कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर रहे थे, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब एकबार फिर से पर्यटक बोटिंग राइड का आनंद उठा सकेंगे, गौरतलब है कि एमएम ट्रेवल्स का गत 31 दिसंबर 2021 को शाम 6 बजे ठेका समाप्त होते ही यूआईटी की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल जेटी और नावो को हटाने की कार्रवाई की थी, लेकिन अब नये ठेकेदार को टेंडर मिलने के बाद फतहसागर झील पर एक बार फिर देशी विदेशी सैलानी बोटिंग का लुफ़्त उठा सकेंगे