महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ की पांच छात्राओं को मिले लैपटॉप।
1 min readरिपोर्ट- जय प्रकाश मेघवाल
उदयपुर।जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ फतहनगर की पांच बालिकाओं को राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किए गए ।।
विद्यालय के संस्था प्रधान प्रधानाचार्य भानसिंह राव ने बताया कि राज्य सरकार की राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत विद्यालय की पांच छात्राओं मूमल राणावत ,रानी प्रजापत,निम्मी तातेड,दिशा तेली और कोमल राणावत को वर्ष 2022और 2023 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर पात्रता अनुसार राज्य स्तरीय सूची में चयन होने से शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा फ्री लैपटॉप वितरण स्कूल स्तर पर स्थानीय विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान वितरण किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान भान सिंह राव ने की।मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष और भामाशाह पारस तातेड , भामाशाह पुष्पेंद्र बड़ालमिया लेमन , एसएमसी अध्यक्ष मदन तेली, पार्षद विनोद यादव , एसएमसी उपाध्यक्ष जयदर्शन जोशी , प्रवीण तातेड, अशोक तेली एवं विद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे एवं कार्यक्रम का संचालन लोकेश प्रजापत ने किया ।।