Bollywoood
फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस के 10 साल पूरे,फैंस ने Inox में करवाई स्क्रीनिंग,फ़िल्म जवान का बेसब्री से इंतजार!
रिपोर्ट -फैजान -ए- मोईन
शाहरुख खान की मूवी चेन्नई एक्सप्रेस के 10 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर Srk universe ने 50 से ज्यादा शहरों में चेन्नई एक्सप्रेस की स्पेशल स्क्रीनिंग करवाई।
इसी कड़ी में उदयपुर में भी srk universe फैन क्लब ने Inox सिनेमा में मूवी स्क्रीनिंग की जिसमे सेकडो फैंस ने मूवी देखी ।

मूवी से पहले सभी ने केक काट कर सेलिब्रेशन किया । सेलिब्रेशन के दौरान ये तो अभी झांकी है, जवान अभी बाकी है के नारे भी लगाए गए।
इस मौके पर टीम उदयपुर के एडमिन अनिल प्रजापत ने बताया कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान के प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया की srk universe अगले माह आने वाली मूवी जवान के लिए भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए स्क्रीनिंग करवाएंगे।
