मरीजों को मिलेंगे निःशुल्क बेड और व्हीलचेयर
1 min readएंकर-लेकसिटी के वाशिंदों के लिए एक खुश खबर है कि किसी जरूरतमंद बेड रेस्ट इंसान को अब व्हील चेयर ओर फोल्डिंग बेड खरीदना नही पड़ेगा।उसको यह दोनों सुविधा अब बिल्कुल निःशुल्क मिलने वाली है।यह नेक काम उदयपुर के नलवाया फिटिंग सप्लायर्स की ओर से किया जा रहा है।इसके लिए बड़ी संख्या में यह साधन मुहैया कराए जायंगे हालांकि इस सेवा को मेन्टेन्ट करने के लिए इन साधनों का सेक्यूरिटी मनी ली जाएगी और साधन वापस जमा कराने पर उस मरीज को पूरा पैसा वापस लौटा दिया जाएगा।इस सुविधा का उपयोग लेने के लिए शहर के देहलीगेट स्तिथ नलवाया फिटिंग सप्लायर्स पर लाभ ले सकते है।
संपर्क -9983174974
उदयपुर न्यूज़ से जुड़े रहने के लिए आज ही सब्सक्राइब करे हमारे यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UCXv-1fHbxd-JLQ_Z9GdkZ9g और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे https://www.facebook.com/pg/udaipurnewschanel/posts/?ref=page_internal