CRIME NEWS
युवक का सर कटा धड़ मिलने से फैली सनसनी
जिले के फतहनगर के भूपालसागर के पास रेल की पटरियों पर एक युवक का सर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। फतहनगर और राणावतो की सादड़ी रेल्वे फाटक के बीच पटरियों पर युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही भूपालसागर थानाधिकारी संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे। जहां छानबीन करने के बाद पता चला कि मृतक राजसमन्द जिले के रेलमगरा का रहने वाला। मृतक का नाम राजू कलाल है। प्रथम दृश्टया माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की होगी हालाकि मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है।


