Connect with us

breaking news

वेतन विसंगतियों को लेकर आबकारी विभाग के कर्मचारी बैठे धरने पर

Published

on

रिपोर्ट – लखन शर्मा

वेतन विसंगतियों को लेकर लगातार राज्य कर्मचारी हड़ताल पर है। जिसकी वजह से सरकारी विभागों में कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है। और अब आबकारी विभाग के कर्मचारी भी धरने पर बैठ गए हैं।

बुधवार को उदयपुर के जिला आबकारी कार्यालय के बाहर वरिष्ठ और कनिष्ठ लिपिक के पदों पर कार्यरत कर्मचारी धरने पर बैठ गए और उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आबकारी विभाग के वरिष्ठ लिपिक वेणीराम डाँगी ने बताया कि लगभग 45 दिनों से विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं

लेकिन राज्य सरकार द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े अधिकारियों के दबाव के चलते आबकारी विभाग के कर्मचारियों की तनख्वाह भी रोक दी गई है।

जिसकी वजह से भी कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Continue Reading