सड़क पर गिरे बिजली के तार, शिकायत के बावजूद नहीं पहुंचा लापरवाह विभाग !
1 min readउदयपुर के जयसमंद-सलूम्बर मार्ग पर अलसुबह धोल की पाटी में 1100 केवी की विधुत लाइन टूट कर रोड पर आ गिरी।इस दौरान क्षेत्र के लोगो की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।क्षेत्रवासियो ने लाइन गिरते ही दोनो तरफ से रास्ता बंद करवा दिया जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गयी।साथ ही बिजली विभाग को भी सूचना दी लेकिन एक घण्टा ऊपर गुजर जाने के बावजूद विभाग को कोई लाइन मेन मोके पर नही पहुँचा।जिसके चलते वाहन धारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।हालांकि इस दौरान क्षेत्रवासियो ने दूसरे मार्ग पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया जिससे परेशान लोगो ने राहत की सांस ली।लेकिन सबसे बड़ी बात 1100 केवी की लाइन टूट कर गिर जाने की सूचना पर एक घण्टा गुजर जाने के बाद भी कोई विभाग का कर्मचारी नही पहुँचा।जिससे लोगो मे काफी आक्रोश भी देखा गया।