Connect with us

Uncategorized

शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने स्पेशल सेल का किया उद्घाटन

Published

on

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीड़ी कल्ला इन दिनों उदयपुर प्रवास पर आए हुए है। मंगलवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला एसआईईआरटी परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने गणित, विज्ञान और सोशल साइंस के स्पेशल सेल का उद्घाटन किया। इस मौके पर अधिकारियों की बैठक भी ली गई तो वहीं शिक्षा में हो रहे नवाचारो के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान शिक्षा से वंचित रह गए छात्रों के लिए शुरू किए गए तीसरी से आठवीं तक गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के ब्रिज कोर्स का मूल्यांकन जब किया गया तो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया और यह सामने आया कि अमेरिका में भी इस तरह का मूल्यांकन नहीं किया जाता है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री शिक्षा और चिकित्सा में नवाचार के लिए कटिबद्ध है और लगातार नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्रिज कोर्स चलाए गए थे इनका मूल्यांकन करने पर यह बेहतरीन साबित हुए हैं।

रिपोर्ट – लखन शर्मा

Continue Reading