जिले के खेरवाड़ा कस्बे के अभिनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ रहकर अपनी पहचान कायम रखी है। आपको बता देकि खेरवाड़ा ऋशभदेव उपखण्ड के सबसे उच्च तकनीक से शिक्षा देने वाले इस विद्यालय में इस बार बारहवीं विज्ञान की परीक्षा में 97 फीसदी परिणाम आने पर विद्यालय में ख़ुशी का माहौल है। इस कड़ी में शुक्रवार को विद्यालय में जश्न सा माहौन रहा। अध्यापकों सहित सभी छात्रों ने एक दुसरे को बधाईयां देते हुए आगे और भी मेहनत और लगन से क्षेत्र का नाम उंचा करने का संकल्प लिया। वहीं बच्चों के परिजनों ने भी इस अवसर पर संस्था प्रधान सहित सभी अध्यापकों को आभार व्यक्त किया।