लोकडाउन के दौरान घर में बांस का आइटम बना रहे कारिगर !
1 min readफलासिया- फलासिया मुख्यालय की आमोड ग्राम पंचायत के कारीगर 24 मार्च के बाद अपने ही घर आंगन के बाहर बास से बनने वाले आइटम टोपला, बेलगाडी का टाटिया, झाडु, चटाई, बासुरी, बैल का हुड्डा बना रहे।
इन कारिगरो को लोकडाऊन से पहले ही गोकुल वन आश्रम सेवा संस्थान द्वारा हिदायत दी गई थी, जिसका पालन करते हुए गांव के 15 कारिगर इस कार्य में जुटे हुए हुए हैं गांव के कारिगर मंगल सिंह, भीम सिंह, गुल सिंह, खुमाण सिंह ने बताया कि घरेलु औजार छुरी, कुल्हाड़ी से बांस को चीर फाड कर इस प्रकार के आइटम बनाते हैं।
गोकुल वन आश्रम सेवा संस्थान का कहना है कि लोकडाउन खुलने के बाद बडे स्तर पर इन कारिगरो द्वारा अन्य व्यक्ति को भी प्रशिक्षण करवाया जाना है।
रिपोर्ट- विष्णु लौहार